Chhattisgarh

आरोपियों को सजा दिलाने वाले उपनिरीक्षक नायक को एसएसपी ने किया सम्मानित

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कार्रवाही पश्चात माननीय न्यायालय द्वारा दो आरोपियों को आजीवन कारावास एवं अर्थदंड की सजा से दण्डित किया गया। इस पर उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना करने वाले उपनिरीक्षक सुखेन नायक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असनींद में ट्रैक्टर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या मामले में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी रामसागर जायसवाल एवं संजू जायसवाल को दोष सिद्ध पाते हुये धारा 302 , 34 के तहत आजीवन कारावास तथा दस – दस हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है।

प्रकरण में थाना कसडोल में पदस्थ उपनिरीक्षक सुखेन नायक द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर तथा उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुये चालान माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। अपनी तत्परता एवं उत्कृष्ट जांच विवेचना कार्यवाही से मामले में दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय से सजा दिलाने वाले उप निरीक्षक सुखेन नायक की सराहना एवं प्रशंसा करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button