कुंए पर नहाने गए 12 वर्षीय बालक की मौत: भरड़ में हुआ हादसा, मौके पर लगी लोगों की भीड़

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)9 घंटे पहले
शाजापुर के भरड़ गांव में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए 12 वर्षीय बालक की कुंए में डूबने से मौत हो गई। कुंए में नहाते समय बालक गहराई में चला गया और उसके दोस्त उसे डूबता देख भाग गए।
कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया कि गांव के आत्माराम नामक व्यक्ति ने डायल-100 पर सूचना दी थी कि भरड़ रोड स्थित ओवर ब्रिज के पास बने नईम के कुंए पर कुछ बच्चे नहाने गए थे। उनके साथ नहा रहा आमिर पिता जाहिद कुंए में डूब गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बालक के शव को बाहर निकाल लिया। जिसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
बालक नहीं जानता था तैरना
बालक को अच्छे से तैरना नहीं आता था, दोस्तों के साथ नहाने के दौरान कुंए की गहराई में चला गया। उसके दोस्त डूबता देख कुंए से चले गए। ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी लगी तो डायल-100 को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बालक के शव को बाहर निकाला।
Source link