आरक्षक ने लौटाया युवक का पर्स: बैतूल रेल्वे पर दक्षिण एक्सप्रेस में छूट गया था, अगले स्टेशन पर ढूंढा

[ad_1]
बैतूल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बैतूल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक यात्री घबराते हुए यातायात निरीक्षक कार्यालय पहुंचा और दक्षिण एक्सप्रेस में पर्स गुम होने की शिकायत की। उसने बताया कि वह दक्षिण एक्सप्रेस से नागपुर से बैतूल की यात्रा कर रहा था। ट्रेन से हड़बड़ी में उतरते समय उसका पर्स जिसमें एटीएम कार्ड, अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज ट्रेन के अंदर ही गिर गए है। यह जानकारी उसे ट्रेन से उतरने के बाद मालूम पड़ी। पर्स में उसके वेतन के पैसे भी थे। यातायात निरीक्षक अशोक कटारे द्वारा इसकी सूचना घोड़ाडोंगरी में कार्यरत आरक्षक संतोष कुमार उरेती को दी। यातायात निरीक्षक ने आरक्षक को कहा कि वे बोगी में जाकर यात्री का पर्स खोजे। आरक्षक ने ट्रेन के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही वहां कार्यरत कांटे वाला रामअवतार के सहयोग से संबंधित ट्रेन के बोगियों में खोजबीन की जहां उन्हें पर्स में पैसे एवं अन्य दस्तावेज सही सलामत मिल गये। आरक्षक ने यह पर्स पाढर निवासी आकाश नहार को पर्स एवं उन दस्तावेजों को सौंप दिया।
Source link