आयोजन में जमकर खलल डाला: तेज बारिश के बीच हुआ रावण दहन, 15 मिनट में हुआ राख

[ad_1]
दमोह31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के तहसील ग्राउंड पर मंगलवार को बरसते पानी के बीच रात 9.52 मिनट पर रावण दहन हुआ। रावण के पुतले को जलने में 12 मिनट का समय लगा। इसके पूर्व रात 9.40 बजे मोरगंज गल्ला मंडी से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमानजी के वेष में बालक सुसज्जित वाहन पर सवार होकर वानर सेना के साथ तहसील ग्राउंड पर पहुंचे। जहां पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक अजय टंडन ने भगवान राम, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन किया गया। इसी दौरान बारिश और तेज हो गई।
जिससे लोग अपने आपको यहां-वहां बचाते रहे तो कुछ लोग तेज बारिश बीच रावण दहन का इंतजार कर रहे थे। रात 9.46 बजे राम-रावण का सांकेतिक रूप से युद्ध हुआ। रावण के पुतले को आग लगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन पुतला में लगे बांस गीले होने की वजह से आग नहीं पकड़ पा रही थी और केवल धुंआ हो रहा था। इसके बाद पुतले के पीछे केरोसिन डालकर आग लगाई। जिससे धीरे-धीरे आग पकड़ी। जिससे रावण के पुतले के अंदर से पटाखों फूटने लगे और देखते ही देखते रावण के पुतला राख हो गया। तेज बारिश ने पूरे आयोजन में जमकर खलल डाला। इस बार तहसील ग्राउंड पर लोगों की भीड़ बीते सालों की अपेक्षा काफी कम नजर आई। इसके पूर्व लोगों ने आकाशीय आतिशबाजी का जमकर लुत्फ उठाया।
Source link