आयुष्मान भारत योजना: एक दिन में 18 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का रिकार्ड, कलेक्टर ने की सराहना

[ad_1]
कटनी28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में एक दिन में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का रिकार्ड बन गया। कलेक्टर अवि प्रसाद की विशेष पहल और अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश के बाद आई इस कार्य में तेजी से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। वहीं एक दिन में 18 हजार 411 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।
संभागायुक्त जबलपुर बी चंद्रशेखर ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दिए गए निर्देश के पालन में कलेक्टर ने जिले में अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला बाल विकास, पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लक्ष्य भी दिया गया है।
एक दिन में रिकार्ड 18 हजार 411 आयुष्मान कार्ड बनाने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और मैदानी कर्मचारियों की कलेक्टर ने सराहना की है।
उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना का कार्ड बनाकर हम सही मायनों में जनसेवा कर रहे हैं। क्योंकि बीमारी की स्थिति में इस योजना से 5 लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज का प्रावधान है। ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव ने बताया कि पिछले दो वर्षों में जिले में एक दिन में कभी भी इतनी अधिक संख्या में कभी आयुष्मान कार्ड नहीं बने। जिले के लिए यह एक उपलब्धि है।
Source link