आयुष्मान कार्ड बनाने में छिंदवाड़ा प्रदेश में नंबर वन!: CM ने जनसेवा शिविर में CMHO को किया था ससपेंड, कलेक्टर ने कैम्प लगवाकर लक्ष्य किया पूर्ण

[ad_1]

छिंदवाड़ा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा विजिट के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रही लापरवाही के चलते सीएमएचओ डॉ जे सी चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए थे साथ ही जिला कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वह तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूर्ण करवाएं ।

जिसको लेकर कलेक्टर ने भी एक्शन मोड अपनाते हुए ग्राम पंचायत सचिवों को विशेष रुप से घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया था। कलेक्टर के इस निर्देश का इस तरह पालन हुआ कि छिंदवाड़ा पूरे प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में नंबर वन आ गया। आकड़ो के मुताबिक यहां 1 लाख 30 हजार 116 लोगों के कार्ड बनाए गए है।

दरअसल नगरीय निकायों में भी आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया घर घर जाकर पूर्ण की जा रही है ऐसे में लगातार लोग घर बैठे मिल रही सुविधा का लाभ लेते हुए आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं और अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखा रहे हैं।

निशुल्क बन रहे कार्ड

पंचायत और नगरीय निकायों के द्वारा निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिले के शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्र में अलग अलग स्तर पर प्रशासन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।इसमें आ रही तकनीकी त्रुटियों का निराकरण कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button