जिला रिसोर्स पर्सन हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू: भिंड में वॉक-इन-इंटरव्यू हेतु 17 को जिला पंचायत में

[ad_1]
भिंड5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
भिण्ड में प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएमएफएमई) योजनान्तर्गत के जिला रिसोर्स पर्सन के तीन पद के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु वॉक इन इन्टरव्यू 17 अक्टूबर 2022 को दोपहर 3 बजे जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड में आयोजित किया जाएंगे। ये जानकारी पीएमएफएमई भिण्ड सह अध्यक्ष एवं कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने दी।
जिला रिसोर्स परिसन हेतु ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय / संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी / खाद्य इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री हो एवं वांछनीय आर्हता के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रौद्योगिकी उन्नयन, नए उत्पादों के विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के संबंध में परामर्शी सेवाएं प्रदान करने का 3 से 5 वर्ष का अनुभव हो, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिंग/डीपीआर तैयार करने और प्रशिक्षण में अनुभव रखने वाले सक्षम व्यक्ति जो शासकीय विभाग/बैंक से रिटायर्ड, इंश्योरेंस एजेंट, बैंक मित्रास, कन्सल्टेंसी फर्म, व्यक्तिगत पेशेवर हो। उपरोक्त आर्हताधारी आवेदक मूल दस्तावेज एवं दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छायाप्रति के साथ साक्षात्कार हेतु जिला पंचायत भिण्ड में उपस्थित हो।इस हेतु अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के जिला कार्यालय तथा विभागीय से प्राप्त की जा सकती है।
Source link