राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित प्राचार्य का विदाई समारोह आयोजित: कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद, बोले- शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा देने व व्यक्तित्व का निर्माता है

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- Administrative Officers Including Collector Were Present, Said Teacher Is The Creator Of Personality And Gives Better Education To Children
राजगढ़ (भोपाल)38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले के जीरापुर ब्लॉक स्थित शासकीय हाई स्कूल कोड़क्या के प्राचार्य मोहनसिंह पंवार का विदाई समारोह सोमवार को स्कूल परिसर में आयोजित हुआ। जिसमें कलेक्टर सहित जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्र के समाजसेवी, पैंशनर और शासकीय शिक्षक, ग्रामवासी सम्मिलित हुए।
कैसे पहुंचे शिक्षक पंवार राज्यपाल के साथ राष्ट्रपति पुरस्कार तक
ग्रामवासियों ने बताया कि पंवार अनुशासन के मामले में काफी सख्त शिक्षक के रूप में पहचाने जाते हैं। ये सुबह जल्दी उठकर स्कूल परिसर में आकर पौधों को पानी देने से लेकर देर रात तक अपने शासकीय दायित्व का निर्वहन करते रहते हैं। बोर्ड परीक्षा समय में सुबह 5 बजे उठकर बच्चों के घर जाकर मॉनिटरिंग करते, कि बच्चा परीक्षा की तैयारी किस प्रकार कर रहा, उन्हें मार्गदर्शन देते। स्कूल समय के अलावा भी शिक्षकों से अतिरिक्त कक्षाऐं संचालित करवाते। जिसके परिणाम स्वरूप स्कूल को रिजल्ट हमेशा शत्-प्रतिशत रहता आया है।

शिक्षक मोहने सिंह ने जब स्कूल के बागडोर संभाली थी, तब स्कूल परिसर बंजर भूमि हुआ करता था। इनकी सतत मेहनत का परिणाम है, कि आज स्कूल परिसर पूरा हरा-भरा है। इनकी सेवा को देखते हुए, स्कूल में कई कार्य जनसहयोग से भी हुए हैं। इनकी इन्ही सेवाओं के कारण ये राज्यपाल पुरस्कार के बाद राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुए।
कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने पंवार के व्यक्तित्व की खुले शब्दों में तारीफ करते हुए कहा, कि मैं पहली बार किसी के विदाई समारोह को इस रूप में देख रहा हूं। इसी से यह प्रदर्शित होता है, कि इनकी सेवाऐं उच्च स्तर की रही है। इसके कार्यकाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अनुशासन का परिणाम है कि इस स्कूल से निकले बच्चे प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए व सफल व्यवसायी बने हैं।

शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता होता है
सेवानिवृत्त प्राचार्य मोहनसिंह पंवार ने अपने उद्बोधन में अपने सेवाकाल की स्मृतियों के बारे में चर्चा करते हुए, शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा देने व व्यक्तित्व का निर्माता बताया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलेक्टर हर्ष दिक्षित, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. बिसोरिया, जिला कोषालय अधिकारी आर.एस. गोलिया, जिला परियोजना अधिकारी बी.एस. इन्दौलिया, प्राचार्य डाईट राजगढ़ विक्रमसिंह राठौड़, जिला पैंशन अधिकारी सुखपाल बेले, नायब तहसीलदार नवीनचन्द्र कुम्भकार, बीईओ जगदीश बैरागी सहित क्षैत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम गैर राजनैतिक नजर आया, जिसमें 1200 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम पुरवईया ने किया।
Source link