आम जनता के साथ अधिकारी-कर्मचारियों का व्यवहार मधुर एवं आत्मीय हो: कलेक्टर

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आम जनता के प्रति हम सभी शासकीय सेवकों का व्यवहार अत्यंत मधुर, आत्मीय एवं नम्र होना चाहिए। उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यालयों में अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में उनसे मुलाकात के लिए पहुँचने वाले लोगों से सदैव मधुर एवं आत्मीय व्यवहार करने को कहा है। जिससे कि आम जनता का शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास अर्जित होने के अलावा अपनापन का भाव भी विकसित हो सके। श्री चन्द्रवाल संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों से अपेक्षा की जानकारी देते हुए इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित समयावधि में समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने भी अधिकारियों को शासन के मंशानुरूप आम जनता के प्रति संवेदनशील एवं जवाबदेह बनकर पूरी प्रतिबद्धता एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर डीआर ठाकुर एवं पूजा बंसल सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में समय-सीमा के बाहर कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित नही होनी चाहिए। उन्होंने निर्धारित समयावधि में राजस्व प्रकरणों का निराकरण नही होने पर संबंधित राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसे शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना बताया। इस संबंध में उन्होंने शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आम जनता को स्वास्थ्य विभाग का समुचित लाभ दिलाने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिले के पोषण पुर्नवास केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से भर्ती कर उनके स्थिति में सुधार के उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ-साथ काम करने के निर्देश भी दिए। श्री चन्द्रवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती कराने तथा उन्हें सुपोषण की श्रेणी में लाने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शेष रह गए लोगों का शीघ्र आयुष्मान कार्ड बनाकर उसका वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
श्री चन्द्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले के डायरिया प्रभावित गांवों में डायरिया के रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डायरिया के रोकथाम हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने तथा बीमार लोगों का शीघ्र उपचार की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यापालन अभियंता से डायरिया प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आम नागरिकों के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जरूरी उपाय करने के निर्देश भी दिए। श्री चन्द्रवाल ने इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर उन्हें इसकी जानकारी देने के भी निर्देश दिए। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने मुख्यमंत्री स्कूूल जतन योजना के अंतर्गत शाला मरम्मत के कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य में धान खरीदी केे कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता के साथ आम जनता के समस्याओं का निराकरण निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आज बैठक में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले नगर पंचायत गुण्डरदेही एवं अर्जंुदा के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए।