Chhattisgarh

आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

बेमेतरा, 23 मई 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो,प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।

जिसके तहत 22 मई 2025 को थाना बेमेतरा में 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, एवं पुलिस चौकी देवकर में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, कुल 03 प्रकरण में 03 आरोपी

1. पंकज सिंह उम्र 45 साल साकिन बेमेतरा,

2. विनोद ढीमर उम्र 37 साल साकिन सिंघौरी बेमेतरा,

3. गंगा राम डेहरे उम्र 50 साल साकिन डंगनिया,

उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(सी) एवं 36(च) आबकारी एक्ट के तहत आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने पर कार्यावाही की गई हैं।

Related Articles

Back to top button