Entertainment

‘आमि डाकिनी’ में मीरा के किरदार के लिए अपने जीवन से प्रेरणा लेती हैं राची शर्मा

मुंबई, 03 जुलाई 2025: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो ‘आमि डाकिनी’ दर्शकों का गहराई से भरी भावनाओं और परतदार कहानी की दुनिया में लगातार खींच रहा है। कोलकाता की पृष्ठभूमि पर रचे इस धारावाहिक में हर किरदार अपने भीतर प्यार, क्षति और अनकहे सच का बोझ लिए हुए है, जहाँ हुस्न भी है, मौत भी। इसी कहानी के केंद्र में हैं मीरा घोष, जिनका किरदार निभा रही हैं प्रतिभाशाली अभिनेत्री राची शर्मा। मीरा सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि अपने परिवार की भावनात्मक रीढ़ हैं। एक ऐसी महिला, जो कर्तव्य और प्रेम के बीच संतुलन साधे हुए है।


राची शर्मा बताती हैं कि वह मीरा के सफर से कितनी गहराई से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, “मीरा घोष बहुत बहादुर है, लेकिन उतनी ही भावुक भी। बहुत कम उम्र से ही वह अपने परिवार की ताकत बन गई, खासकर तब से जब उन्होंने बचपन में ही अपनी माँ को खो दिया। यही वजह है कि उनकी छोटी बहन उन्हें प्यार से ‘मीरा माँ’ कहती है, क्योंकि मीरा ने माँ की भूमिका निभाई और अपनी बहन की परवरिश की। वह अपनी बहन की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है और उसमें एक अटूट ‘कभी हार न मानने’ वाला जज़्बा है। उसकी यह बात मुझसे बहुत मेल खाती है। मेरे पास एक छोटा भाई है, और मीरा की एक छोटी बहन। भाई-बहन का यह रिश्ता मेरे दिल के बहुत करीब है।”


मीरा के किरदार के माध्यम से राची शो में एक मजबूत और सच्ची भावनात्मक गहराई लेकर आती हैं, जो कहानी को एक सजीव और आत्मीय आधार देती है। जब शो हुस्न और परिणाम के बीच की महीन रेखा को छूता है, तब राची की परफॉर्मेंस उन सभी के दिल को छू जाती है, जिन्होंने अपनों के लिए लड़ना सीखा है।


देखिए ‘आमि डाकिनी’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर

Related Articles

Back to top button