Entertainment

आमिर खान स्टारर ‘सितारे ज़मीन पर’ ने उम्मीदों से बेहतर किया प्रदर्शन, सोमवार को की ₹8.5 करोड़ की कमाई

मुंबई। आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने पहले सोमवार को 8.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। कमाई का आंकड़ा तो अच्छा है ही, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि फिल्म ने जितनी उम्मीद थी, उससे ज्यादा अच्छा किया है।

रिलीज़ से पहले कई ट्रेड एक्सपर्ट और सिनेप्रेमियों ने अंदाजा लगाया था कि फिल्म की ओपनिंग डे कमाई करीब 8.5 करोड़ रहेगी। लेकिन फिल्म ने वीकेंड पर उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया और अब जब सोमवार आया, जो आमतौर पर कमाई में गिरावट वाला दिन होता है, तब भी इसने अपनी पकड़ मज़बूती से बनाए रखी है।

सोमवार की कमाई शुक्रवार के मुकाबले 20% से भी कम गिरी है, जो ये दिखाता है कि फिल्म को पॉजिटिव माउथ-ऑफ-वर्ड मिला है और दर्शक इससे जुड़ रहे हैं। जहां आमतौर पर फिल्मों की कमाई सोमवार को आधी या उससे भी कम हो जाती है, वहां ‘सितारे ज़मीन पर’ का ऐसा प्रदर्शन मेकर्स के लिए बड़ी जीत की तरह है।

फिल्म की दमदार कहानी और 10 नए एक्टर्स की शानदार परफॉर्मेंस इसकी लगातार चलती कामयाबी की बड़ी वजह मानी जा रही है।

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ ‘सितारे जमीन पर’ में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button