Entertainment

आमिर खान स्टारर ‘सितारे ज़मीन पर’ के गाने ‘शुभ मंगलम’ के टीजर ने लाई शादी की मस्ती, कल आएगा पूरा गाना

मुंबई। जैसे-जैसे 2007 की आइकॉनिक फिल्म तारे जमीन पर के स्पिरिचुअल सीक्वल सितारे जमीन पर की रिलीज़ करीब आ रही है, लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। ट्रेलर पहले ही प्यार, हंसी और खुशी से भरी एक दिल को छू लेने वाली झलक दे चुका है, और अब फिल्म का सोलफुल साउंडट्रैक इस एक्साइटमेंट को बनाए हुए है और रिलीज़ से पहले माहौल और भी बना रहा है।

इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए, फिल्म का एक और गाना शुभ मंगलम कल रिलीज़ होने जा रहा है।

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शुभ मंगलम का टीज़र शेयर किया है। टीज़र में दिख रहा है कि गाने में शादी की जबरदस्त रौनक है, जहां आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा और 10 चमकते सितारे नाचते-गाते मस्ती करते नज़र आ रहे हैं।
आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ ‘सितारे जमीन पर’ में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button