आमरण उपवास का तीसरा दिन: AAP के जिलाध्यक्ष बोले- शहडोल में शासन के नियम दरकिनार, प्रशासन चला रहा अपनी मनमर्जी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- AAP’s District President Said Bypassing The Rules Of Governance In Shahdol, The Administration Is Running Its Own Free Will
शहडोलएक घंटा पहले
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष चौबे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संभागीय मुख्यालय जयस्तंभ चौक के समीप आमरण उपवास पर बैठे है। रविवार को इस अनशन का तीसरा दिन हो गया हैं। उनकी मांगों को लेकर जिले के कुछ समाजसेवियों ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है। आप पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष चौबे ने अपने वक्तव्य में प्रशासन पर शासन के नियम को दरकिनार कर मनमर्जीपूर्ण कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि आज आमरण अनशन का तीसरा दिन है। लगातार मैं अपनी मांगों को लेकर इस पंडाल के नीचे बैठा हुआ हूं। कितने दुर्भाग्य की बात है कि संभागीय मुख्यालय होने के बावजूद भी आज तीसरे दिन समाप्ति होने की ओर है, लेकिन प्रशासन का कोई प्रतिनिधि पंडाल तक नहीं आया। न ही यह जानकारी लेने का प्रयास किया गया कि, क्या 3 दिन से बैठे व्यक्ति का स्वास्थ्य सही है, उसको क्या व्यवस्थाएं हो रही हैं। प्रशासन पुर्णतया पंगु हो चुका है।
मनमर्जी से काम कर रहा प्रशासन
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन भी हो रहा है। बावजूद इसके प्रशासन किसी भी तरह का सुध नहीं ले रहा है। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन, शासन के नियमों को दरकिनार करके अपनी मनमर्जी कार्रवाई कर रहा है।
यह हैं मांगे
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शहडोल के नल जल योजना और अन्य भ्रष्टाचार सहित जनजाति कार्य विभाग शहडोल अंतर्गत नियम विपरीत छात्रावासों एवं आश्रमों में पदस्थ अधीक्षकों का बदलाव, आदिवासी छात्रावास में सामान्य अधीक्षकों को हटाए जाने की मांग, बुढार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चकौड़िया के रोजगार सहायक को पद से हटाते हुए उसके कार्यकाल की जांच की मांग, सोहागपुर थाना अंतर्गत शासकीय आईटीआई के सेफ्टी टैंक में बीते दिनों हुए बच्चे की मौत में उचित जांच कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई के साथ, परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग और शहर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर वह इस आमरण उपवास पर बैठे हैं।

Source link