आबकारी विभाग पर मारपीट का आरोप: शराब ठेकेदार का कर्मचारी घायल, ठेकेदार का मैनेजर बोला- ये शराब बेचने का धंधा करता है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Liquor Contractor’s Employee Injured, Contractor’s Manager Said He Is In The Business Of Selling Liquor

बैतूल19 मिनट पहले

शराब बेचने के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। उसे आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जबकि, मारपीट में आमला के शराब ठेकेदार का एक कर्मचारी भी घायल हो गया। घटना बीती रात आमला के पास खापा जोड़ की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आमला सीएचसी में भर्ती 35 साल के युवक अम्मीलाल के मुताबिक देर रात वह अपनी बाइक से सोमलापुर से ठानी अपने घर जा रहा था। इसी दौरान 8 लोगों ने उसे खापा जोड़ पर घेर लिया। उसके साथ लाठियों से बेरहमी से पिटाई की। वह यह समझ ही नहीं पा रहा है कि उसे क्यों पीटा। अम्मीलाल ने बताया की पीटने वाले आबकारी के लोग थे। दारु भट्टी वाले थे। वह न तो शराब का धंधा करता है। और न ही उसे इसकी कोई जानकारी है।

शराब ठेकेदार का व्यक्ति भी घायल

इधर शराब ठेकेदार के मैनेजर विकास सक्सेना ने इस पिटाई की पुष्टि की है। उन्होंने भास्कर को बताया की रात में टीम कच्ची शराब पकड़ने गई थी। 2 बाइकों पर 4 लड़के शराब लाते पकड़े गए थे। वहां झड़प हुई थी। इनमें हमारा एक व्यक्ति घायल हुआ है। जो व्यक्ति पिटाई का आरोप लगा रहा है। वह शराब बेचने का धंधा करता है। ये 6-7 लोगों का समूह है, जो कच्ची शराब की बिक्री करते हैं। यह सही है कि उसकी पिटाई नहीं करनी चाहिए थी। लेकिन जब दल में गया युवक घायल हुआ तो गुस्से में उसे पीट दिया गया। हालांकि वे यह नहीं बता सके की ठेकेदार का घायल कर्मचारी कहां भर्ती है।

आमला पुलिस ने अस्पताल की तहरीर पर जांच शुरू की है। टीआई संतोष पंद्रे के मुताबिक फिलहाल पूरा मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button