Chhattisgarh

आबकारी एक्ट के तहत कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक दिन में 44 प्रकरण दर्ज, 653.3 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

कोरबा, 05 जनवरी । जिले में अवैध शराब के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 44 प्रकरण दर्ज किए हैं। इस दौरान 653.3 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जप्त की गई है, जबकि 43 आरोपियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों सहित पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर यह कार्रवाई की गई।

दिनांक 04 जनवरी 2026 को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई इस व्यापक कार्रवाई में अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा गया। पुलिस की इस मुहिम से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है।

कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब के निर्माण, परिवहन या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button