आबकारी आरक्षक परीक्षा 2025: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

सुरक्षा, अनुशासन और पारदर्शिता की कड़ी व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत
बेमेतरा 27 जुलाई 2025। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के सफल और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर आज कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बेमेतरा के पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र में की गई व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सबसे पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश द्वार का निरीक्षण करते हुए फ्रिस्किंग की प्रक्रिया, मेटल डिटेक्टर की उपलब्धता तथा महिला अभ्यर्थियों की तलाशी हेतु नियुक्त महिला पुलिस बल की व्यवस्था की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होंने दीवार घड़ी की कार्यशीलता, पीने के पानी और शौचालय की सुविधाओं की भी विस्तार से जांच की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने परीक्षा केंद्र प्रभारी एवं उपस्थित कर्मचारियों से संवाद कर यह स्पष्ट किया कि पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी अभ्यर्थी पूर्व निर्धारित ड्रेस कोड और निषेधाज्ञा का पूर्णतः पालन कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि धार्मिक परिधान वाले अभ्यर्थियों की समय रहते तलाशी की व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें अनावश्यक विलंब का सामना न करना पड़े।
शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु प्रशासन सजग
कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी 20 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल, तकनीकी निगरानी एवं सुविधा व्यवस्थाएं सतर्कता से संचालित की जा रही हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर निषिद्ध वस्तुओं पर सख्ती से प्रतिबंध सुनिश्चित किया गया है।