धूमधाम से मनाया भगवान काल भैरव का जन्मोत्सव: रात को महाआरती के बाद हुई आतिशबाजी, प्रसादी का हुआ वितरण

[ad_1]

खरगोन3 मिनट पहले

खरगोन में बुधवार को शहरी क्षेत्र में स्थित विभिन्न काल भैरव मंदिरों में भगवान काल भैरव का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रातः से ही मंदिरों में भगवान काल भैरव के दर्शन के लिए भक्त पहुंचे और पूजन-अर्चन किया।

भगवान काल भैरव का रूद्राभिषेक कर श्रृंगार किया गया एवं रात्रि में आरती की गई। इसी के तहत कुंदा नदी तट स्थित काल भैरव मंदिर में भी भगवान काल भैरव का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। मंदिर समिति के राकेश वर्मा, अंतिम गोस्वामी, हेमंत श्रीमाली व संदीप भावसार ने बताया कि सुबह भगवान काल भैरव का रूद्राभिषेक किया गया।

इसके पश्चात भव्य श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाएं गए और रात्रि 8 बजे महाआरती की गई। इसके अलावा जमींदार मोहल्ला स्थित काल भैरव मंदिर, ब्राह्मणपुरी स्थित बाल भैरव मंदिर, गोल बिल्डिंग स्थित काल भैरव, सिद्धनाथ मंदिर में विराजित काल भैरव, कालिका मंदिर सहित मां वाघेश्वरी माता मंदिर, बाकी माता मंदिर व शीतला माता मंदिर में विराजित काल भैरव का जन्मोत्सव मनाया गया।

इस मौके पर कुंदा तट स्थित मंदिर में रात को महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण कर आतिशबाजी भी की गई। रात को मंदिर में आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button