Chhattisgarh

आपराधिक मानववध के एक महिला सहित चार आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – मामूली बात पर गाली गलौज कर स्टील के पाईप और डण्डे से मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम देने के एक महिला सहित चार आरोपियों को थाना उतई पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


‌ ‌‌ ‌ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत माह 09 मई को प्रार्थिया श्रीमती शांति खुटियारे उम्र 59 वर्षीया निवासी ग्राम – छाटा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आठ मई की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे इसका लड़का हरकिशन बस्ती तरफ से अपनी मोटर सायकल से घर की तरफ आ रहा था। हमारे पड़ोस में रहने वाली नुपुर घटे अपने बच्चे एवं पति व दोनों देवर के साथ रोड में बैठी थी। हरकिशन उसके बगल से मोटर सायकल चलाते हुये निकला तो नुपुर उसे बोली कि अरे तू गाड़ी कैसे चला रहा है , मेरे बच्चे को मार डालेगा क्या कहकर गाली गलौज करने लगी। उसके पीछे नुपूर का पति शंकर , शंकर के भाई प्रदीप और ज्ञानेश्वर भी आ गये। प्रदीप स्टील का पाईप तथा शंकर और ज्ञानेश्वर हाथ में डंडा लेकर मेरे घर के दरवाजे के सामने हरकिशन का कालर पकड़कर खींचते हुये बेदम मारपीट करने लगे और रोड किनारे बनी पक्की नाली मे जोर से ढकेल दिया। उनके मारपीट करने व ढकेलने से हरकिशन बेहोश जैसा हो गया तो चारो वहां से चले गये। प्रार्थिया अपने बहू सोनी के साथ हरकिशन खुटियारे को नाली से उठाकर घर लाये और घर अंदर पलंग में सुला दिये। हरकिशन को खाना खाने के समय उठाये तो नही उठा और कोई आवाज नही दिया तब उपचार कराने उसे अस्पताल ले गये थे। बाद में पता चला कि हरकिशन को अदरूनी चोट के कारण मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 177/2025 धारा 296 ,115(2) ,105 , 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपीगणों की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। आरोपी शंकर घटे उम्र 30 वर्ष , श्रीमति नुपुर घटे उम्र 25 वर्ष , प्रदीप भोगरे उम्र 20 वर्ष , ज्ञानेश्वर भोगरे उम्र 24 वर्ष को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से उतई पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी , उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर , प्रमोद कुमार सिन्हा , प्रधान आरक्षक महेश देवांगन , आरक्षक ध्रुवनारायण चंद्रकार , राजीव दुबे , दुष्यंत लहरे , हुलेश्वर साहू , मुकेश यादव , दिलीप सिदार , लक्ष्मी नारायण , शिखर भट्ट और महिला आरक्षक पूजा सोनकर , बिंदु भाले की भूमिका उल्लेखनीय रही।

गिरफ्तार आरोपीगण –

शंकर घटे उम्र 30 वर्ष , श्रीमति नुपुर घटे उम्र 25 वर्षीया , प्रदीप भोगरे उम्र 20 वर्ष और ज्ञानेश्वर भोगरे उम्र 24 वर्ष सभी निवासी – चारठाना , थाना – कुरा , जिला – जलगांव (महाराष्ट्र) हाल – ग्राम छाटा आशीष सतनामी का मकान जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button