International

आसियान महासचिव ने चुनौतियों से निपटने को संवाद व परामर्श का किया आग्रह

बेंगकॉक ,01 अप्रैल । आसियान महासचिव काओ किम होर्न ने थाईलैंड की अपनी पहली कार्य यात्रा के दौरान दिए गए भाषण में चुनौतियों का समाधान करने के लिए अधिक संवाद और परामर्श के लिए आग्रह किया है। क्षेत्र में तनाव कम करने के प्रयासों के तहत, दक्षिणपूर्व एशियाई देशों का संघ (आसियान) सक्रिय रूप से दक्षिण पूर्व एशिया परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र पर संधि को बढ़ावा दे रहा है।

उन्होंने कहा, हम यह देखना चाहते हैं कि हमारा क्षेत्र पूरी तरह से शांतिपूर्ण, स्थिर और सुरक्षित रहे, ताकि हम अपने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समृद्धि के एजेंडे पर अधिक समय, ऊर्जा और प्रयास करें।

महासचिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि आसियान अपनी केंद्रीय स्थिति बनाए रखने और संगठन द्वारा शुरू किए गए तंत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button