Chhattisgarh
कलेक्टर ने किया कृषि उपज मण्डी बेमेतरा में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा का मुआयना
बेमेतरा 02 सितम्बर 2022-प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रस्तावित बेमेतरा प्रवास को लेकर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने सभा स्थल का मुआयना किया। ज्ञात हो कि 11 माह बाद मुख्यमंत्री का जिला मुख्यालय बेमेतरा में यह दूसरा दौरा होगा।
कलेक्टर ने आमसभा स्थल में आमजनों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, छाया के लिए वाटर प्रूफ पंडाल, माईक व्यवस्था, बैरीकेट्स, मंच, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व बेमेतरा युगल किशोर उर्वशा, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि निर्मल कुमार सिंह ठाकुर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Follow Us