Chhattisgarh

कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप जुटे खेती के काम में, सोशल मीडिया में व्यास कश्यप की धान की मिसाइ करते वीडियो और फोटो जमकर हो रही वायरल

जांजगीर, 27 नवम्बर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं अब सभी को 03 दिसंबर को होने वाले मतगणना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,क्या आम क्या खास सभी को चुनाव के परिणाम जानने की जिज्ञासा है.

जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप खेती के काम में जुटे है सोशल मीडिया में व्यास कश्यप की धान की मिसाइ करते वीडियो और फोटो जम के वायरल हो रही हैं जो आम जनता को भी बहुत पसंद आ रही, बता दे व्यास कश्यप एक किसान परिवार से आते हैं और जांजगीर- चांपा जिले में किसान नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं,व्यास कश्यप बताते हैं कि वे अपने दिनचर्या की शुरुवात कृषि कार्य से करते है उन्हे खेती किसानी का बहुत शौक है और वे अपने खेतो को संवारने हर समय लगे रहते हैं उन्हें खेती किसानी का भी बेहद ज्ञान है तथा समय समय में वो अपने आस पास के लोगो को भी खेती किसानी की बारीकियों को बताते रहते है..!!

Related Articles

Back to top button