आधे MP में बारिश का अलर्ट, आज से नया सिस्टम: ग्वालियर से लेकर भोपाल तक भीगेगा; रतलाम में 1 घंटे में आधा इंच बरसात

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • From Today Gwalior To Bhopal, Jabalpur To Rimjhim; Dussehra Will Be Celebrated Well In Indore

भोपाल10 मिनट पहले

मध्यप्रदेश में मानसून के सिस्टम का ब्रेक आज से खत्म हो रहा है। सोमवार को रतलाम में एक घंटे में आधा इंच पानी गिर गया। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है। मंगलवार से आधे मध्यप्रदेश में सूरज का जोर कम होगा और बादल छाने लगेंगे। रीवा, सतना के रास्ते नया सिस्टम प्रदेश में एंटर करेगा।

अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल में रिमझिम से हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। बुधवार से इंदौर समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार 5, 6 और 7 अक्टूबर तक प्रदेश भर में अच्छी बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया के कारण मध्यप्रदेश में 4 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। रीवा-सतना में ये सिस्टम नवमी से रिमझिम बारिश कराएगा। इसके एक्टिव रहने से दशहरा पर इस बार प्रदेशभर में तेज बारिश के आसार हैं। सबसे पहले यह ओडिशा के रास्ते से पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश कराएगा। इसका जोर मध्यप्रदेश में 5 सितंबर से शुरू होगा। उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश में यह 6 और 7 को ज्यादा रहेगा।

बीते 24 घंटे में यहां बारिश हुई

मध्यप्रदेश के पश्चिम इलाके यानी मालवा-निमाड़ में कहीं-कहीं हल्की रिमझिम हुई। उज्जैन, नर्मदापुरम, विदिशा, रतलाम, खंडवा, देवास, गुना, छिंदवाड़ा और छतरपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।

आज यहां हल्की से तेज बारिश के आसार

आधे मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, बैतूल और हरदा में हल्की बारिश होगी। उमरिया, रायसेन, डिंडोरी, रीवा, सीधी, सतना खंडवा और सिंगरौली में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह और निवाड़ी में हल्की से तेज बारिश होगी। इसके अलावा भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया और बैतूल में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

कहीं-कहीं 4 इंच तक बारिश हो सकती है

मध्यप्रदेश में मानसून 16 जून को एक्टिव हुआ था। सितंबर के अंतिम सप्ताह से प्रदेश के कुछ इलाकों में रिमझिम होती रही, लेकिन अन्य इलाकों में ज्यादा बारिश नहीं हुई। मंगलवार से यह एक बार फिर एक्टिव हो रहा है। तीन दिन के दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जमकर बारिश कराएगा। कुछ इलाकों में तो नया सिस्टम कहीं-कहीं 4 इंच तक बारिश करा सकता है।

सप्ताह के अंतिम तीन दिन यानी 5, 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश भर में जमकर बारिश होगी। इसके बाद 8 और 9 अक्टूबर को फिर से सिस्टम बन रहा है। इससे 9 से लेकर 11 अक्टूबर तक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मुख्यत: उत्तरी इलाकों ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड-बघेलखंड में कहीं-कहीं और पूर्वी मध्यप्रदेश यानी महाकौशल, बुंदेलखंड-बघेलखंड में दो दिन कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

13 साल में एक बार सितंबर में विदाई हुई

मध्यप्रदेश में 2010 से अब तक अक्टूबर में ही मानसून की विदाई रही है। सिर्फ 13 साल में एक बार ही ऐसा हुआ, जब यह सितंबर में विदा हुआ। यह साल था 2011। तब 30 सितंबर को मानसून की विदाई हुई थी। मानसून की एंट्री 18 जून को हुई थी। इस दौरान करीब 45 इंच बारिश हुई थी। यह सामान्य से करीब 18% ज्यादा थी। इसके अलावा अब तक सितंबर में कभी मानसून की विदाई नहीं हुई।

मध्यप्रदेश में अब तक करीब 48 इंच बारिश हो चुकी

मध्यप्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 48 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य 38 इंच से 23% ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश नर्मदापुरम में 71.48 इंच, भोपाल में 70 और राजगढ़ में 69 इंच हुई। प्रदेश के 32 जिलों में 40 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

जिला बारिश (आंकड़े इंच में)
नर्मदापुरम 71
भोपाल 70
राजगढ़ 69
सिवनी 57

यहां कम बारिश हुई

मध्यप्रदेश के रीवा, सीधी और अलीराजपुर में सबसे कम बारिश हुई है। यह तीनों रेड जोन में हैं यानी पर सामान्य या कोटे की 80% तक बारिश नहीं हो पाई है। इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, सतना, सिंगरौली, झाबुआ और धार में भी सामान्य से कम बारिश हुई है। हालांकि यहां पर सामान्य कोटा 80% या उससे ज्यादा होने के कारण मौसम विभाग इन इलाकों को सामान्य बारिश वाले इलाके मान रही है।

यहां पर सबसे कम बारिश

जिला बारिश (आंकड़े इंच में)
आलीराजपुर 24
झाबुआ 28
रीवा 29
सीधी 32

1 जून से अब तक बारिश की स्थिति (आंकड़ा इंच में)

जिला बारिश हुई इतनी होनी थी बारिश % में
अनूपपुर 47.36 38.78 122
बालाघाट 58.94 48.19 122
छतरपुर 35.08 36.77 95
छिंदवाड़ा 61.93 38.90 159
दमोह 40.16 42.48 95
डिंडोरी 43.35 46.02 94
जबलपुर 45.20 44.06 103
कटनी 35.08 36.50 96
मंडला 54.37 46.65 117
नरसिंहपुर 49.76 41.14 121
निवाड़ी 41.34 30.43 136
पन्ना 41.06 42.52 97
रीवा 29.09 38.50 76
सागर 51.14 41.69 123
सतना 31.61 37.01 85
सिवनी 56.38 39.61 142
शहडोल 38.39 38.58 99
सीधी 31.65 40.71 78
सिंगरौली 30.75 34.17 90
टीकमगढ़ 33.62 35.59 94
उमरिया 41.46 41.93 99
आगर मालवा 54.80 35.24 156
अलीराजपुर 23.98 35.24 68
अशोकनगर 47.64 33.46 142
बड़वानी 29.17 25.83 113
बैतूल 62.56 40.51 154
भिंड 29.25 23.98 122
भोपाल 70.00 37.32 185
बुरहानपुर 44.41 28.66 155
दतिया 25.31 29.09 87
देवास 52.83 35.20 150
धार 29.53 31.69 93
गुना 64.06 36.69 175
ग्वालियर 27.76 28.23 98
हरदा 54.96 42.01 131
इंदौर 40.94 33.74 121
झाबुआ 28.03 34.33 82
खंडवा 40.24 30.59 132
खरगोन 31.02 27.76 112
मंदसौर 40.12 32.28 124
मुरैना 26.38 25.24 105
नर्मदापुरम 70.35 49.13 143
नीमच 43.50 30.31 144
रायसेन 62.52 42.36 148
राजगढ़ 67.99 34.92 195
रतलाम 45.43 35.59 128
सीहोर 60.75 41.73 146
शाजापुर 50.63 35.31 143
श्योपुरकलां 40.47 26.14 155
शिवपुरी 39.17 30.83 127
उज्जैन 42.48 34.53 123
विदिशा 60.51 40.00 151

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button