आधार फाउंडेशन का रदद होगा पंजीयन!: संचालक पर रेप का केस दर्ज होने के बाद अब प्रशासन कर रहा कार्रवाई की तैयारी

[ad_1]
छिंदवाड़ा16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नगर के परतला में संचालित आधार फाउंडेशन के संचालक को लेकर विगत लम्बे समय से शिकवा-शिकायतों का दौर जारी था । किन्तु प्रशासनिक ढिलाई के चलते मामला हमेशा ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन इस बार पुलिस द्वारा आधार फाउंडेशन के संचालक पर कार्यवाही का शिकंजा कस दिया गया है।
दरअसल दिव्यांग युवती के साथ बलात्कार का मामला उजागर होते ही पुलिस द्वारा आधार फाउंडेशन के संचालक महेश किंथ के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। तो वहीं प्रशासनिक अफसर भीअब हरकत में आ गए है। चर्चा में सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक एसके गुप्ता ने बताया कि आधार फाउंडेशन निजी संस्था होने के चलते सरकारी अनुदान नहीं दिया जाता था।
किन्तु फाउंडेशन द्वारा विभाग के समक्ष पंजीयन कराया गया है। पुलिस से अपराध के जानकारी प्राप्त करआधार फाउंडेशन का पंजीयन निरस्त किया जायेगा। बताया जाता है कि पंजीयन निरस्त होने से आधार फाउंडेशन पर ताला लगना भी तय है। वही इस मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। जांच में अन्य दिव्यांग बच्चो के साथ प्रताड़ना की बात खुलकर सामने आ सकती है।
Source link