आदिवासी युवती से लव-मैरिज की, तो परिवार ने तोड़ा रिश्ता: 8 साल में एक-दो बार ही गए घर, नई बाइक की पूजा कराने पहुंचे, तो पिता-भाई ने की पति-पत्नी की पिटाई; महिला ने की शिकायत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Went Home Only Once Or Twice In 8 Years, Came To Worship A New Bike, Then Father And Brother Beat Up Husband And Wife; Woman Complained
शिवपुरी44 मिनट पहले
शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र के देहरदा सड़क गांव का रहने वाले एक युवक ने घर से भाग कर 8 साल पहले एक आदिवासी युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। इन आठ सालों में युवक ने एक या दो बार अपनी पत्नी को लेकर अपने घर में रहने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पत्नी को नीची जाति का बताकर घर में रहने नहीं दिया। कई वर्षों बाद पत्नी के कहने पर वह पत्नी को लेकर घर गया, तो उसके साथ घरवालों ने मारपीट कर दी। युवक के परिजनों ने अपनी बहू को भी जमकर पीटा। बहु ने अपने व पति के साथ हुई मारपीट की शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है।
घर से भाग कर किया था प्रेम विवाह
जानकारी के अनुसार देहरदा सड़क गांव के रहने वाले विनोद कुशवाह को 8 वर्ष पहले कोलारस की रहने वाली सपना आदिवासी के साथ प्यार हो गया था। उसने सपना से शादी करने की बात अपने परिजनों से की, तो परिजनों ने आदिवासी महिला से शादी करने से साफ मना कर दिया। आठ साल पहले जातिवाद की बेड़ियों को तोड़ते हुए विनोद कुशवाह ने सपना आदिवासी के साथ भागकर शादी कर ली।
ससुराल वालों ने नीची जाति का कहकर नहीं स्वीकारा
शादी के कुछ साल बाद जब विनोद और सपना ने घर आना चाहा, तो उसे घर में नहीं रहने दिया। विनोद की पत्नी सपना ने भी कहा कि वह इन आठ वर्षों में एक या दो बार ही ससुराल गई। उसके ससुराल वालों ने उसे नीच जाती की कहते हुए स्वीकार नहीं किया। सपना ने कहा कि उसे उसके ससुराल वालों ने अलग बर्तन में खाना और पानी दिया था।
पिता ने बहु और बेटे को जमकर पीटा
प्रेम विवाह के बाद जब विनोद और उसकी पत्नी सपना को घर में प्रवेश नहीं मिला तो वह कोलारस रहने लगे थे। बीते दिन विनोद ने नई बाइक खरीदी थी, जिसका पूजन करवाने के लिए वह पत्नी के कहने पर घर आया था। उसकी पत्नी सपना भी उसके साथ गई हुई थी। कई सालों बाद सपना को देखकर ससुराल वाले भड़क गए और उसे बुरा भला कहने लगे। विनोद ने अपने परिजनों को रोका तो पिता और भाई ने मिलकर विनोद के साथ जमकर मारपीट कर दी। पिता और भाई यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपनी बहू की भी पिटाई लगा दी। जिस बाइक की पूजा करवाने पति पत्नी घर गए हुए थे उसे भी तोड़ दिया। सपना ने अपने और अपने पति के साथ हुई मारपीट की शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है।
..
Source link