दशहरा मिलन समारोह: ग्रुप ने पाैधराेपण कर किया सदस्याें का सम्मान

[ad_1]
गुनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप गुना ने दशहरे के पावन दिवस पर जिला उद्योग संघ स्थित पार्क पर वृक्षारोपण किया एवं दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया। मीडिया प्रभारी विपिन टांटिया ने बताया कि दशहरे के अवसर पर जिला उद्योग संघ स्थित पार्क पर 25 फूल वाले पौधे लगाए गए। जिससे कि पार्क की सुंदरता बढ़ सके।
इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रदीप जिंदाणी एवं जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप के सभी दंपत्ति सदस्य उपस्थित रहे। संस्था ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मनोनीत होने पर प्रदीप लोढ़ा एवं प्रांतीय कार्यकारिणी में मनोनीत होने पर राजमल कोठारी का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में मनोरंजक गेम्स महिला सदस्याें द्वारा आयोजित किए गए। अंत में संस्था सचिव नितिन बांठिया ने जिला उद्योग संघ एवं सभी सदस्यों का आभार माना।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us