आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ती: प्रदेश अध्यक्ष ने सुमित नर्रे को सौंपी जिम्मेदारी, नवनिर्वचित अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं का माना आभार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- State President Handed Over The Responsibility To Sumit Narre, The Newly Elected President Thanked The Senior Leaders
सीहोर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कांग्रेस में सक्रिय युवा नेता सुमित नर्रे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर मप्र आदिवासी कांग्रेस विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ओमकार सिंह मरकाम ने उन्हें आदिवासी कांग्रेस विभाग का सीहोर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
प्रदेश कार्यालय भोपाल में उन्हें वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अध्यक्ष मरकाम ने नियक्ति पत्र भेंट किया। गौरतलब है कि सुमित नर्रे छात्र राजनीति के समय से सक्रिय हैं। उन्होंने नियुक्ति पर अध्यक्ष कमलनाथ सहित प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आदिवासी हक और अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us