Chhattisgarh
आदर्श नगर में गरबा महोत्सव, देर रात तक थिरके कदम

0.रंग-बिरंगी वेशभूषा और ढोल-डीजे की धुन पर महिलाएं, युवतियां और बच्चे मनाते नवरात्रि का जश्न
कोरबा,27 सितम्बर 2025। आदर्श नगर शेरावाली मंदिर में नवरात्रि पर गरबा और डांडिया महोत्सव की धूम रही। रात होते ही पंडालों की जगमग रोशनी और ढोल-डीजे की थाप पर महिलाएं, युवतियां और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में गरबा खेलने में मग्न नजर आए।माता रानी की आरती के बाद गरबा खेल की शुरुआत हुई, जो देर रात तक चलता रहा।
गुजराती, फिल्मी और रीमिक्स गानों की धुन पर युवतियां कदम से कदम मिलाती रहीं, वहीं बच्चों और महिलाओं की टोलियां उत्साह से थिरकती रहीं।आयोजन में प्रमुख रूप से परमजीत कौर, रूपा सिंह, विनती चौधरी, प्रेमलता, ममता राठौर, रूपी गुप्ता, उमा सोनी, कुलेश्वरी साहू, मंजू यादव, निर्मलजीत कौर, मिशा रंधावा और रानी झा सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।
Follow Us