आदर्श ग्राम बालागुढ़ा में स्वच्छता सप्ताह: स्काउट-गाइड स्वच्छता सप्ताह का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

[ad_1]

मंदसौर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत स्काउट-गाइड जिला मंदसौर आदर्श ग्राम बालागुढ़ा के एकीकृत शा.उमावि के स्काउट-गाइड बच्चों के स्वच्छता सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर गौतमसिंह ने स्वच्छता रैली को संबोधित कर किया। संकुल प्राचार्य विनीता प्रधान एवं प्रभारी प्रकाश पटेल के नेतृत्व में विद्यालय के स्काउट-गाइड दल द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। इसको कलेक्टर व जिपं सीईओ ने भी संबोधित कर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए कलेक्टर ने स्वयं अपने हाथ में झाड़ू थामा, उनके साथ स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ सहित सभी नागरिकों ने भी सहभागिता की।

स्वच्छता केवल 1 सप्ताह या 15 दिन की नहीं होती
कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता केवल 1 सप्ताह या 15 दिन की नहीं होती है। मन से होना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए क्योंकि जब तक स्वच्छता हमारे परिसर में नहीं होगी, हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा। प्रधानमंत्री का स्वच्छता कार्यक्रम एक मिशन के रूप में काम कर रहा है और इस विद्यालय परिसर और अपने परिवार और पूरे गांव को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में स्काउट-गाइड महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। विद्यालय स्तर से कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य विनीता प्रधान, बी.एल. मोदी व्याख्याता, शांतिलाल विजय, दिनेश सोलंकी, स्काउट-गाइड संकुल प्रभारी प्रकाश पटेल, कमलेश पाटीदार, राधेश्याम वर्मा व अन्य मौजूद थे। जानकारी जिला स्काउट प्रवक्ता मो. उमर शेख ने दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button