आत्महत्या की कोशिश का मामला: युवक ने कलाई की काटी नस, गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रेफर

[ad_1]
मुलताई8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नगर के निवासी एक युवक ने बाएं हाथ की कलाई की नस काट ली। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन युवक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नगर का निवासी प्रशांत पिता रमेश (34) ने शनिवार घर में ही बाएं हाथ की कलाई के पास की नस काट ली। प्रशांत दर्द से तड़पने लगा तो परिजन इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रथम दृष्टया नस काटकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आ रहा है। डॉक्टर ने जब प्रशांत को जिला अस्पताल रेफर किया तो प्रशांत जिला अस्पताल जाने से इनकार कर रहा था। काफी समझाने के बाद अस्पताल कर्मियों ने उसे 108 एंबुलेंस में सवार कर जिला अस्पताल भेजा। परिजनों ने बताया कि प्रशांत गांधी चौक में नाश्ते का ठेला लगाता है। उसने हाथ की नस किस वजह से काटी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
Source link