नीमच आए बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब: अल्प प्रवास पर पहुंचे, समाजजनों ने पलक पावड़े बिछाकर किया दीदार

[ad_1]

नीमच2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब शनिवार शाम 5:15 बजे अल्प समय के लिए नीमच प्रवास पर रहे। इस दौरान धर्मगुरु का स्थानीय बोहरा समाजजनों ने भव्य स्वागत कर अगवानी की ओर आशीर्वाद ग्रहण किया। दाऊदी बोहरा समाज की संस्थाओं द्वारा जनाब आमिल साहब जोएब भाई बड़वानी वाला के नेतृत्व में सैयदना साहब का भव्य स्वागत किया गया।

जानकारी के अनुसार सैयदना साहब भींडर से रतलाम जाते समय नीमच भोलिवास बाईपास के आगे स्थित हकीमी रोप इंडस्ट्रीज पर कुछ देर विश्राम किया व अपने अनुयायियों को दीदार शरीफ और आशीर्वाद प्रदान किया। धर्मगुरु सैयदना साहब ने सभी समाज जनों को आका हुसैन का मातम करवाया।इसके बाद समाज के नाम पर प्रसारित संदेश में कहा कि वे शीघ्र ही नीमच प्रवास पर वापस आएंगे और समाज जनों से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी समाजजनों से मिलकर बहुत अच्छा लगा एव सभी को दिली मुबारकबाद दी और सभी की खुशियों के लिए अमन चैन की दुआ की। यहां से आप मंदसौर जावरा होते हुए रतलाम के लिए ट्रेन के माध्यम से सूरत के लिए प्रस्थान कर गए समाज के लोगों ने अपने धर्मगुरु डॉक्टर साहब का पलक पावडे बिछा कर स्वागत किया और भावनात्मक रूप से खुलूसो अकीदत पेश किया।

इस अवसर पर नीमच जिले के रतनगढ़, जावद, सिंगोली,मनासा व नीमच के समाजजन भी सहभागी बने। कार्यक्रम में समाज के युवाओं के इजी स्काउट बैंड द्वारा सलामी देकर भव्य अगवानी की गई। इस अवसर पर मोहम्मद होनेस्टे ट्रेडर्स वाला, खोजेमा ताहा मार्बल वाला,खोजेमा लाइट वाला,हुशाम भाई डेरकी,शब्बीर हड्डी वाला,अली अकबर गार्ड, युसूफ डिकेन वाला हुजैफा होनेस्ट, हकीम भाई राणा, मुर्तुजा जमाली आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button