आत्मरक्षा के लिए महिला पुलिस ने जमकर भांजी लाठी: लोगों में कानून का जगाएंगी भरोसा; 14 तरीके से लाठी चलाना सीखा

[ad_1]
जबलपुर42 मिनट पहले
जबलपुर की पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मियों ने जमकर लाठियाँ भांजी। दरअसल लाठी काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे मध्यप्रदेश एसोसिएशन ने महिलाओ को आत्मरक्षा करने का वीणा उठाया हैं। जिसकी शुरुआत आज जबलपुर मे तैनात पुलिस कर्मियों के साथ किया गया जिन्हें कि एक दिनी लाठी कौशल प्रशिक्षण दिया गया।
इण्डियन लाठी काउंसिल के ज़रिए ये प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। लाठी प्रशिक्षण के दौरान महिला पुलिस कर्मियों को बताया कि किसी अप्रिय स्थिति में लाठी चार्ज कैसे किया जाए ,ड्यूटी के दौरान किसी हमले से कैसे बचा जाए और लाठी के ज़रिए लोगों में क़ानून का भरोसा कैसे जगाया जाये ये सभी कलाएँ सिखाई गई। लाठी चलाने के दौरान अटैक और डिफेन्स के सभी गुर, पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों को सिखाये गए। लाठी प्रशिक्षण लेने के बाद महिला पुलिसकर्मी अन्य महिलाएं और बच्चों को भी प्रशिक्षित करेंगे।
लाठी एसोसिएशन का मानना है कि लाठी कला लुप्त होती जा रही है और ऐसे में इस कला को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सिखाना ज़रूरी है। इस लाठी कला को सीखकर महिला पुलिस कर्मी भी काफ़ी खुश नज़र आई और उन्होंने कहा कि इससे उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है।लाठी एसोसिएशन आने वाले दिनों में आम नागरिकों और महिलाओं को भी इस कला का प्रशिक्षण देने की योजना बना रही है जिसका मानना है कि लाठी कौशल भारत की प्राचीन परंपरा में शामिल रहा है और आज इसे स्पोर्ट्स के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की ज़रूरत है।
– लाठी इंडिया ऑर्गेनाइजेशन का गठन 2020 मे हुआ
– लाठी इंटरनेशनल काउंसिल ने अब तक देश नेपाल, भूटान, श्रीलकां, मलेशिया, बांगलादेश,पाकिस्तान ईरान, युएई, इंडोनेशिया, कजागिस्तान, झुबेगिस्तान, कनाडा , स्वीडन मे छात्राओं और महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही हैं।
– लाठी ट्रेनिंग के दौरान 14 तरह से लाठी चलाना सिखाया जाता है।
– भारतीय पारंपरिक खेल के स्वरूप में लाठी कला लुप्त खेल को बढ़ावा देने के लिए और करोना काल मे ज्यादा से ज्यादा लोगो के घर पर रहने और लाठी हुनर को बढ़ावा देने के लिए लाठी इंडिया ने कोरोना काल में ऑनलाइन स्तर पर लोगों को लाठी के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्य किया गया।
Source link