Chhattisgarh
आज स्वैचिछक रक्तदान शिविर का आयोजन

जांजगीर, 04 अप्रैल । सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा आज 4 अप्रेल 2025 दिन शुक्रवार को स्वेक्छिक रक्तदान शिविर ,यातायात/ जल जीवन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बेनी बियर प्री स्कूल नैक मिट कम्प्यूटर सेंटर खोड़ रोड अकलतरा में किया जा रहा है।
वेल विशर फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा क्षेत्र की जागरूक जनता एवं जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक इस शिविर में आ कर रक्तदान करने की अपील की गयी है। जिससे जरूरत मंद लोगो की मदद की जा सके…..!!
Follow Us