Chhattisgarh

कोरबा जिले में चल रहे अवैध रेत परिवहन की कार्यवाही सिर्फ खाना पूर्ति : रूबी तिवारी

कोरबा, 03 नवम्बर। कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रूबी तिवारी ने 26 अक्टूबर को अपने आवेदन के माध्यम से आला अधिकारियों को फिर से सूचना दी कि अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन अभी भी तेजी से चल रहा है, जो कि इस मामले में सभी संबंधित अधिकारियों की भी मिली भगत चल रही है, जिस पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सिर्फ आवेदन पर कार्यवाही होना बता कर कुछ गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर सिर्फ दिखावे का काम किया है।


इसलिए हम पुनः माँग करते है कि सिर्फ अधिकारी और विभाग के लोग दिखावे का काम बिल्कुल ना करे क्योंकि जनता सब कुछ देखती है। और जल्द से जल्द अवैध परिवहन पर रोक लगे और संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये ।
जैसे की सभी जानते हैं की बिना रायल्टी अगर रेत उत्खनन होता हैं तो वह चोरी की श्रेणी में आता है तो सिर्फ जुर्माने की कार्यवाही क्यों होती हैं।दोषी व्यक्ति पर एफ.आई.आर भी दर्ज किया जाना चाहिए तब जाकर अवैध उत्खनन पर अंकुश लग सकेगा।

Related Articles

Back to top button