नायब तहसीलदार से वाद विवाद कर मारपीट करने पर उतारू होकर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाला आरोपी गिरफ्तार

◆आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
कोरबा,13 जुलाई (वेदांत समाचार)। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पिता स्व. लखन प्रसाद श्रीवास्तव नायब तहसीलदार दीपका द्वारा चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश किया गया कि दिनांक 11 जुलाई 2022 को ग्राम अखरापाली तहसील कटघोरा में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के आदेश से नवभारत समाचार पत्र में पटवारी द्वारा पैसा लेने की शिकायत जॉच हेतु गया था,ग्राम अखरापाली के धान खरीदी केन्द्र के सामने सड़क के पास बैठकर शिकायत कर्ताओं का बयान ले रहे थे.

उसी समय शिकायतकर्ता शिवनाथ कंवर पिता बुधनाथ द्वारा महिलाओं को बयान देने से मना किया एवं नायब तहसीलदार से वाद विवाद करते हुए उनको मारने के लिए हाथ उठाकर हमला कर दिया,आरोपी के नायब तहसीलदार पर हमला करने के लिए पास पहुंचने पर ग्राम कोटवार कृष्णादास एवं ग्राम मौहाडीह कोटवार दुकालूदास, शीतल दास भिलाईबाजार द्वारा उसे पकड़ लिया गया, जिससे वह प्रार्थी को मार नही पाया उसके बाद पुनः देख लेने की धमकी दिया एवं मारने पर उतारू हो गया,प्रार्थी की रिपोर्ट से श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री सुश्री लितेश सिंह को अवगत कराने पर तत्काल अपराध की कायमी हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 258/2022 धारा 353 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना में गवाहों का कथन लिया गया जो आरोपी शिवनाथ कंवर उर्फ चौरसिया पिता बुधनाथ कंवर उम्र 30 वर्ष साकिन अखरापाली चौकी हरदीबाजार द्वारा दिनांक घटना समय को घटना घटित करना सबूत पाये जाने से आज विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button