आज सर्वे के लिए आ सकती है टीम: 5 माह पहले लगाया लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट सर्वे के पहले चालू, जहां बनाया बैडमिंटन मैदान वहां झाड़ियां

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Liquid Oxygen Plant Installed 5 Months Ago Started Before The Survey, Where The Badminton Ground Was Built, There Were Bushes
बुरहानपुर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कायाकल्प अभियान ने 10 दिन में ही जिला अस्पताल की काया बदल दी है। जहां पूरे परिसर में गंदगी, कचरा और अव्यवस्थाएं पसरी थीं, सर्वे के ठीक पहले सब कुछ सुधार दिया गया है। पांच महीने पहले जिला अस्पताल में लगाए लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट को मंगलवार शुरू कर दिया गया। जिस गार्डन में अब तक कचरा और झाड़ियां थीं, वहां सफाई कर बैडमिंटन का मैदान बना दिया है। बदली हुई व्यवस्थाओं से मरीज खुश नजर आ रहे हैं। वे बोले साल भर ऐसी ही व्यवस्था रहे तो यह अस्पताल निजी अस्पताल को टक्कर दे सकता है। जिला अस्पताल में बुधवार कायाकल्प की टीम आने की संभावना है। यह पहले से ही तय था कि नवंबर में टीम आने वाली है। कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश स्तर का दल बुधवार को सर्वे करने आने वाला है। 50 से भी ज्यादा बिंदुओं के आधार पर अस्पताल की जांच कर उन्हें रैंकिंग दी जाती है। हालांकि सर्वे जिला अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी होता है। लेकिन सबसे ज्यादा नजर जिला अस्पताल पर होती है, क्योंकि यहां जिले भर से मरीज इलाज कराने आते हैं। टीम आने की जानकारी विभाग को पहले से थी, इसलिए 10 दिन पहले सुधार कार्य शुरू कर दिए थे। अस्पताल में वार्डों की सफाई, परिसर से कचरा व कबाड़ हटाना, गार्डन को व्यवस्थित करना, कचरा एकत्र कर कमरों की मरम्मत की गई। जिला अस्पताल की 10 दिन में ही काया बदल दी गई है। अक्टूबर के आखिरी में टीम आने की जानकारी मिली थी, लेकिन दौरा निरस्त हो गया था। इसका बड़ा कारण अस्पताल में सर्वे को लेकर तैयारी नहीं होना बताया जा रहा है। 10 दिन का समय मिलते ही अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने का काम शुरू हो गया। गार्डन में जेसीबी चलाकर सारी झाड़ियां हटा दी गईं। यहां अचानक बैडमिंटन मैदान नजर आ रहा है। लगने के बाद से बंद लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट भी बुधवार को चालू कर दिया गया। कचरा जमा करने के टूटे हुए शेड की भी मरम्मत कर दी गई।
Source link