शादी करूंगा कहकर 3 वर्षों से युवती का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जशपुर ,06 फरवरी   फरसाबहार क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवती ने दिनांक 03.02.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह जनवरी 2020 में आरोपी खिलेश पैंकरा ने उसे एक परिचित के घर में ले जाकर शादी करूंगा कहकर दुष्कर्म किया, उसके बाद विभिन्न दिनों में अपने पास बुलाकर दुष्कर्म किया। प्रार्थिया द्वारा खिलेष पैंकरा को शादी करने हेतु कहने पर वह इंकार कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी खिलेश पैंकरा के बिलासपुर में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी खिलेश पैंकरा उम्र 28 साल निवासी कोकियाखार को दिनांक 06.02.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार निरीक्षक ओ.पी. कुजूर, आर. 545 नीरज तिर्की, आर. 555 शोभित साय, आर. 620 ईष्वर साय, आर. 681 रामसागर नायक एवं म.आर. 724 बिरजिनिया टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button