आज तक काम शुरू नहीं: बारिश में बाढ़ की स्थिति बनी तो 15 सितंबर से काम शुरू करने का था दावा, अब तक बंद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandsaur
- If There Was A Flood Situation Due To Rain, The Claim Was To Start Work From September 15, Till Now Closed
मंदसौर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शासन ने एक साल पहले नए पंप हाउस के लिए 15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ। बारिश के दौरान बाढ़ की स्थिति बनी तो नपा अधिकारियाेें ने 15 सितंबर से काम शुरू कराने का दावा किया लेकिन भूमिपूजन के अभाव में अब तक मामला अटका है। अभी निर्माण में देरी हुई तो 2023 की बारिश में शहरवासियों को फिर बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि जल्द काम शुरू कराने की बात कह रहे हैं।
शहर को बाढ़ से बचाने के लिए आपदा प्रबंधन में 1986 में धूलकोट बांध व धानमंडी, किला क्षेत्र पंप हाउस बनाए लेकिन समय के साथ-साथ ये पुराने व कमजोर हाेते गए। इससे शहर में बाढ़ के हालात बनने लगे। 2019 में की बाढ़ मंे शहरवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इसके बाद नए पंप हाउस की कवायद शुरू हुई लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ। 2019 के बाद 2021 व 2022 में भी शहर में बाढ़ जैसे हालात बने। एक साल पहले सितंबर 2021 में नवीन पंप हाउस के लिए शासन ने 15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए लेकिन नपा अधिकारियों ने प्रोजेक्ट स्वीकृति में सालभर निकाल दिया।
अगस्त में शहर में बाढ़ जैसे हालात बने तो नपा अधिकारियों की नींद खुली व आनन-फानन में स्वयं को बचाने के लिए ठेकेदार को वर्क आॅर्डर जारी कर 15 सितंबर से काम शुरू करने के दावे किए। अब अक्टूबर की शुरुआत हो गई लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हो पाया। अब जनप्रतिनिधि भूमिपूजन की बात कह रहे हैं।
रहवासी बाेले : नपा की लापरवाही हमें भुगतना पड़ती है
अशोक नगर की शबीना बी, धानमंडी दिनेश शर्मा आदि ने बताया कि 2019 में बाढ़ के बाद से ही पंप हाउस की मांग की जा रही है लेकिन शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियाें को क्षेत्र की जनता से मतलब नहीं है। इस बार भी समय पर काम शुरू नहीं हुआ तो आगामी वर्ष में भी हमें डर के साए में जीवन-यापन करना होगा। रात को जब भी बारिश होती है तो क्षेत्र की जनता को नींद नहीं आती, रात भर यही साेचते हैं कि कहीं पानी ना भरा जाए। जनप्रतिनिधि यहां रहते तो शायद उन्हें जनता के दर्द का अहसास होता।
एक से डेढ़ सप्ताह में काम शुरू करा देंगे
“भूमिपूजन औपचारिकता है, जब ठेकेदार काम शुरू करेगा उसके एक दिन पहले भूमिपूजन करा देंगे। ठेकेदार को रिमाइंडर कराकर एक से डेढ़ सप्ताह में काम शुरू करा देंगे।”
– पीके सुमन, सीएमओ, नपा।
ठेकेदार को वर्क आॅर्डर जारी कर दिया
“ठेकेदार को वर्क आॅर्डर जारी कर दिया। भूमिपूजन करना है। ठेकेदार को बुलवाया हैं, जल्द से जल्द भूमिपूजन कर काम शुरू कराएंगे।”
– नीलेश जैन, जलकर सभापति।
Source link