आज ग्वालियर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह: 200 वॉच टॉवर से निगरानी, VVIP रूट पर 67 घर चिन्हित, यहां तैनात रहेगी पुलिस

[ad_1]

ग्वालियर27 मिनट पहले

केन्द्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसएसपी ग्वालियर सहित अन्य मंत्रियों को प्लान समझाते हुए सिंधिया

  • अमित शाह के रूट पर एक हजार जवानों का पहरा

रविवार का दिन ग्वालियर के लिए एतिहासिक दिन है। इस दिन ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करने देश के गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। उनके सभा स्थल के आस-पास के 67 घर पुलिस ने चिह्नित किए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इन घरों पर पुलिस ने जवान निगरानी के लिए तैनात कर दिए हंै। इन घरों से जवान गृहमंत्री के शहर से रवाना होने के बाद ही हटेंगे। इसके साथ ही आस-पास के अन्य मकानों की पूरी जानकारी एकत्रित कर उन्हें भी निगरानी में लिया गया है। जिनकी जानकारी व निगरानी का दायित्व संबंधित थाना प्रभारी पर रहेगा। एयरफोर्स स्टेशन से महल के बीच पुलिस ने दो सैकड़ा मकान चुने हैं जिनकी ऊंचाई निगरानी रखने के लिए सही है। इन मकानों पर निगरानी के लिए अस्थायी वॉच टॉवर बनाए गए हैं जहां जवान तैनात किए गए हैं। यह जवान सुबह से ही यहां पर तैनात रह कर निगरानी करेंगे और जो भी संदिग्ध दिखाई देगा उसकी पड़ताल के लिए अलग से जवान तैनात किए गए हैं।

मंच के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कैसी रहेगी समझाते सिंधिया

मंच के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कैसी रहेगी समझाते सिंधिया

गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को ग्वालियर आ रहे हैं। गृह मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। शहर पुलिस हाई अलर्ट पर है और रूट व्यवस्था में लगे जवानों को गृहमंत्री के दौरे के दौरान सतर्क रहने को कहा गया है। कार्यक्रम के दौरान भिण्ड रोड पर ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा। जिसका असर ग्वालियर, लश्कर और मुरार उपनगर पर पड़ेगा। SPG ने शनिवार शाम से ही सभा स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में लिया है। इससे पहले केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार काे सभा स्थल से लेकर VVIP रूट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। उन्होंने ADG, SSP ग्वालियर से पूरी सुरक्षा व्यवस्था को समझा है।
VVIP रूट पर एक हजार जवानों का पहरा
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल विस्तार के शिलान्यास में आ रहे गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए साढ़े तीन हजार जवान व अफसर एयरपोर्ट स्टेशन से महल तक तैनात रहेंगे। अमित शाह के रवाना होने से आधा घंटे पहले उन इलाकों का यातायात रोक दिया जाएगा। जिस मार्ग से गृहमंत्री निकलेंगे। इस दौरान मुख्य मार्ग से मिलने वाली गलियों से आने वाले यातायात को रोकने के लिए जवान तैनात कर दिए गए हैं। गृह मंत्री के आने जाने के दौरान सुरक्षा के लिए एक हजार जवानों को तैनात किया गया है।
पांच घंटे घरों से ना निकलें लोग
गृहमंत्री अमित शाह का अपरांहृ करीब तीन बजे शहर में आगमन होगा और वह रात करीब आठ बजे तक शहर में रहेंगे। इस दौरान पुलिस सड़क पर सख्ती करेगी। शहर के लोग इस दौरान अपने घरों में रहकर परेशानी से बच सकते हैं, क्योंकि शाह के आगमन से आधा घंटे पहले यातायात रोका जाएगा और इस दौरान लोग जाम में फंसकर परेशान हो सकते हंै।
सुरक्षा के लिए इंदौर-भोपाल से आया बल
केन्द्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा मंे कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस काफी संख्या में पुलिस बल लगा रही है। ग्वालियर व एसएएफ के फोर्स के अलावा गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इंदौर, भोपाल व अन्य जिलों से भी काफी संख्या में बल आया है।
यह रहेगी ट्रेफिक व्यवस्था
-भिण्ड एवं मालनपुर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन गोला का मंदिर से यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, अटलद्वार एवं निरावली होते हुए भिण्ड की ओर जा सकेंगे।
-भिण्ड एवं मालनपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बाइपास होते हुए बेहटा चौकी, बड़ा गांव पुल से एमएच तिराहा, हुरावली तिराहा से सचिन तेन्दुलकर मार्ग होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे ।
-मुरैना की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन जो बस स्टैण्ड, डीबी मॉल, फूलबाग की ओर जाना चाहते हैं उक्त सभी वाहन निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार से जलालपुर, सागरताल चौराहा से बहोडापुर होते जा सकेंगे ।
-मुरार की ओर से भिण्ड, मुरैना एवं मालनपुर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन 06 नम्बर चौराहा से आर्मी एरिया, बड़ा गांव हाईवे होते हुए जा सकेंगे ।
– मुरैना से आकर दतिया, झांसी एवं शिवपुरी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार से मोतीझील, बहोड़ापुर से बेला की बाबड़ी होते हुए जा सकेंगे ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button