CM पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज हुई FIR, प्रदर्शन के दौरान कही थी ये बात…

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ देर शाम विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि यह टिप्पणी एक धरना प्रदर्शन के दौरान की गई थी। फरियादी की शिकायत के आधार पर विजयनगर थाने में धारा 341, 505 और 294 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
सीएम शिवराज के खिलाफ यह अभद्र टिप्पणी शुक्रवार सुबह कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान की गई थी। मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने मोदी-शिवराज पर जमकर टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहे थे। इसके बाद से ही चंद्रशेखर पटेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही थी। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कांग्रेसियों पर मामला दर्ज करने की मांग की जिसपर विजय नगर थाने में कांग्रेस नेताओ पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
वहीं कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ पलासिया स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंचे जहां पर ज्ञापन देकर कांग्रेस नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की वहीं बीजेपी शहर अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के दिमागी दिवालियापन का यह नतीजा है कि वह प्रदेश के मुखिया के खिलाफ ऐसी अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं यदि कांग्रेस पार्टी संस्कारों की बात करती है तो ऐसे कार्यकर्ताओं को निष्कासित करना चाहिए वहीं बीजेपी ने चेतावनी भी दी कि ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ में भी जल्दी मोर्चा खोलेंगे।