Rahul Gandhi को सजा के बाद युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

बिलासपुर। मोदी सरनेम मामले में गुरुवार को राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, छत्तीसगढ प्रभारी पलक वर्मा, सह प्रभारी प्रियंका सारसर व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी को फंसाने की साजिश रच रही है। हर मोर्चे पर हम विरोध करेंगे। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
बिलासपुर प्रभारी जिला शहर प्रभारी लक्ष्मीकांत कंवर व शहर अध्यक्ष शेरू असलम के निर्देशानुशार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के विरोध में गुस्र्वार को युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सत्यम चौक में पुतला दहन किया गया। युवा कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद अयाज खान ने कहा है कि केंद्र में जो सरकार बैठी है वह पूरी तरह तानाशाही रवैया अपना रही है। लगातार राहुल गांधी को परेशान कर रही है।
केंद्र की सरकार अदाणी मामले में लोगों को भ्रमित करने के लिए साजिश के तहत राहुल गांधी को फंसा रही है। भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की पदयात्रा से केंद्र की सरकार डर गई है, राहुल गांधी के खिलाफ साजिश के तहत केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है। राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई को साजिश बताते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मो अयाज खान के द्वारा आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।
सत्यम चौक में सिविल लाइन पुलिस ने प्रधानमंत्री के पुतले को जलाने से रोकने की कोशिश की। लेकिन युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का पुतला जलाने में सफल हुए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शांतनु मेश्राम, महासचिव पाकित यादव, वकार खान,भूपेंद्र साहू, वरुण कश्यप, स्वप्निनल हुमने, फैजल खान, सोनू घोरे, फैजान खान, मोहम्मद आसिफ, ओजस्वी सेडे, सोनू सारथी, सहित युवा कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।