बिजली विभाग में तबादले: 15 अक्टूबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

[ad_1]

बैतूल6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिजली कर्मियों के तबादलों के लिए विभाग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। स्थानांतरण चाहने वाले कर्मी 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। इसमें स्वयं के व्यय पर इसे निर्धारित किया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कर्मचारियों के सेवा संबंधी मामलों में करते हुए कार्मिकों के स्वयं के व्यय पर स्थानान्तरण की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के सभी अधिकारी-कर्मचारियों और लाइन स्टॉफ को स्वयं अथवा परिवार में किसी सदस्य की बीमारी, सेवानिवृत्ति में एक साल से कम की अवधि, पति/पत्नी के शासकीय सेवा में कार्यरत होने, शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था में कार्यरत होने, संविदा अथवा अशासकीय सेवा में कार्यरत होने तथा अन्य कारणों से उनके स्वयं के व्यय पर स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर उपलब्ध है।

कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कहा है कि इस नई व्यवस्था से कंपनी कार्मिक विभिन्न दफ्तरों में जाए बिना आवेदन कर सकेंगे एवं आवेदन में दिये गये विकल्प स्थानों पर अपना स्थानान्तरण करा सकेंगे। कार्मिक 15 अक्टूबर तक अपने स्थानान्तरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोई भी कार्मिक ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन एक ही बार सब्मिट कर सकेगा। स्थानांतरण के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएंगे। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button