जेल से छूटे बदमाश का हंगामा: जेल से छूटकर आए गुंडे ने घर में घुसकर किया हमला, वाहनों में लगाई आग, अब परिवार सहित फरार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Goons Who Came Out Of Jail Attacked The House, Set Fire To Vehicles, Now Absconding With Family

इंदौर8 मिनट पहले

बाणगंगा इलाके के एक बदमाश ने अपने घर के आसपास जमकर हंगामा कर दिया। वह एक माह पहले ही जूनी इंदौर इलाके से यहां रहने आया था। यहां अपने पड़ोसी से ही विवाद किया और उसके बाद दो गाड़ियों में आग लगा दी। बदमाश ने दो कार सहित तीन वाहनों के कांच फोड़ दिए। पड़ोसी से विवाद के बाद इलाके में जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची जहां लोगो ने पुलिस को भी घेर लिया। इलाके में बाद में फोर्स तैनात करना पड़ा। अभी बदमाश इलाके से फरार है।

TI राजेन्द्र सोनी के मुताबिक सतीश पाठक निवासी भवानी नगर सांवेर रोड की शिकायत पर पुलिस ने महेश भाट उर्फ दादा उसके पिता और मां के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीनों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ घर में घुसकर हमला करने सहित कई मामलों में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी करीब 1 माह पहले पड़ोस में किराये से रहने आया था। यहां पड़ोसी महेश भाट ने कपिल के साथ विवाद के बाद झगड़ा कर लिया था। इसके बाद सतीश उसका उपचार कराने अस्पताल ले गया था।

इसी बात को लेकर महेश अपने साथियों के साथ हाथ मे चाकू, डंडे, कुल्हाड़ी लिए पहुंचा और घर के अंदर जबरदस्ती घुस गए। बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद घर की महिला रीना पाठक पर भी हमला कर दिया।

लोडिंग वाहन के आगे के कांच में तोड़फोड़ की।

लोडिंग वाहन के आगे के कांच में तोड़फोड़ की।

पांच गाड़ियों को पहुंचाया नुकसान
आरोपियों ने एक बाइक, एक एक्टिवा में आग लगा दी। इतना ही नहीं घर के बाहर खड़ी कार के कांच फोड़ दिए। पास में खड़ी एक मैजिक और अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। विवाद के बाद रहवासी गुंडे के खिलाफ इकट्‌ठा हो गए। जिसके बाद पुलिस के पहुंचने पर उनकी यहां काफी बहस भी हुई।

कार के पीछे के कांच फोड़ दिए।

कार के पीछे के कांच फोड़ दिए।

एक दिन पहले ही जेल से छूटा था
पुलिस अफसरों के मुताबिक महेश पर पूर्व के दो से तीन केस दर्ज हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने उस पर अड़ीबाजी को लेकर कार्रवाई की थी। एक केस में तो वह एक दिन पहले ही जेल से छूटा था। इसके बाद उसने सुनियोंजित तरीके से कॉलोनी में हमले की साजिश की थी। पुलिस अफसरों के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है। उस पर रासुका के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।

बाइक के ये हाल कर दिए।

बाइक के ये हाल कर दिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button