कप्तान Hardik Pandya की इस बात से सहमत नहीं Suryakumar Yadav, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

दूसरे टी20 मैच के तहत भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही थी लेकिन लखनऊ में खेले गए मुकाबले के तहत पिच को लेकर बवाल हुआ ।दरअसल इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों ने संघर्ष किया था और 100 रन ही बना सके थे। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने इस मैदान की पिच को लेकर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को बर्खास्त करने का काम किया। दूसरे टी20 मैच में पिच को लेकर मचा बवाल अब थमने का नाम नहीं ले रहा है ।इस मामले में टीम इंडिया के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है और वह कप्तान पंड्या की बात से सहमत नहीं है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा ।इस मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतुल कुमार यादव ने बात करते हुए बड़ा बयान दिया। सूर्यकुमार यादव ने पिच विवाद को तवज्जो ने दिया है। उनका मानना पिच ज्यादा मायने नहीं करती है। सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हमने( हार्दिक पांड्या और मैंने) बाद में इस बारे में बात की, और यह तय किया कि भविष्य में हमें जो भी पिच मिलेगी, हम उसकी शिकायत नहीं करेंगे। साथ ही सूर्या ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस मिट्टी पिच पर खेलते हैं । ये चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं है। सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच को रोमांचक करार दिया। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज 1-1 बराबरी पर है ।




