आजादी का अमृत महोत्सव: 12 अक्टूबर से शुरू होगी खेलकूद प्रतियोगिताएं, युवा उत्सव मनाने की तैयारियों के लिए आयोजित हुई बैठक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- Sports Competitions Will Start From October 12, A Meeting Organized For Preparations To Celebrate Youth Festival
श्योपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 12 अक्टूबर से जिला स्तरीय युवा उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिनमें युवा कलाकार, चित्रकला, कविता, फोटोग्राफी, भाषण, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा संवाद सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी।
युवा उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शुक्ला से लेकर जिला खेल अधिकारी, डीपीसी सहित कई अधिकारी शामिल रहे। जिला पंचायत सीईओ ने जानकारी देते हुए कहा कि, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं की उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए, पंजीयन फॉर्म ऑफलाइन भरे जाएंगे, जिसमें जन्मतिथि के लिए दसवीं कक्षा की अंक सूची या आधार कार्ड संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन आगामी 10 अक्टूबर तक नेहरू युवा केंद्र पीजी कॉलेज के पीछे महाराणा प्रताप नगर में जमा किए जाएंगे।
Source link