आचार्य प्रदीप मिश्रा जी के शिव महापुराण कथा में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त

भिलाई, 02 अगस्त । महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास आचार्य प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा जयंती स्टेडियम भिलाई में कथा श्रवण करने के लिए उपस्थित हुए। उन्होंने ब्यास पीठ की पूजा अर्चना कर आचार्य जी का शाल, श्रीफल से सम्मान किया। आचार्य जी ने भी उन्हें पुष्पमाला पहनकर अभिवादन किया। उल्लेखनीय है कि आचार्य मिश्रा जी शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ की कथा भिलाई नगर में श्रोताओं को सुना रहे हैं। यहां जयंती स्टेडियम में उनका तीसरी बार आगमन हुआ है।
उन्होंने व्यास पीठ से राजेश्री महन्त रामसुंदर दास का स्वागत किया और कहा कि -परम पूज्य महाराज जी छत्तीसगढ़ में जहां कहीं भी हमारी शिव महापुराण की कथा होती है उसमें एक- न -एक दिन अवश्य पधारते हैं। महाराज जी आरती में भी सम्मिलित हुए। आचार्य जी ने उन्हें कथा की समाप्ति के पश्चात बेलपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर राजेश्री महन्त जी के साथ सुरेश शर्मा, निर्मल दास वैष्णव, राजीव त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित थे।