आग जनी कर हत्या के प्रयास करने के दो आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – आपसी रंजिश के चलते आग जनी कर हत्या के प्रयास करने के दो आरोपियों को थाना नंदिनी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना नंदिनी में गत माह 27 जून को प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा निवासी टाउनशीप नंदिनी थाना नंदिनी नगर के द्वारा थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि 26 और 27 जून के दरम्यान रात में प्रार्थी एव उसके परिवार के लोगों को जान से मारने की नियत से अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा प्रार्थी के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों मारूति स्वीप्ट कार क्रमांक सीजी 07 एम बी 1588 , टीव्हीएस स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 07 सी व्ही 0920 को आग लगा कर क्षति पहुचाने की रिपोर्ट पर थाना नंदनी में अपराध क्रमांक 144/2025 धारा 326(एफ) ,109 , 61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रार्थी एवं गवाह का कथन लिया गया आसपास के लोगो से पूछताछ किया गया। *घटना के सबंध में प्रार्थी के पड़ोस में रहने वाले संदिग्ध लोगो से पूछताछ करने पर संदेही राजेश कुमार मरकाम के द्वारा अपने साथी टोमेश पाटिल के साथ एक राय होकर अपराध घटित करना स्वीकार कर बताये कि प्रार्थी और आरोपी पड़ोसी है जो पूर्व से आपसी मनमुटाव एवं वाद विवाद होते रहते थे। आपसी विवाद के चलते प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा के मकान में तथा मकान के सामने खड़ी गाड़ी में आग लगाकर प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा एव उसके परिवार को जान से मारने की नियत से अपराध घटित करना बताये। प्रकरण में आरेापियो के विरूद्व पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपियो को नंदिनी थाना पुलिस ने आज विधिवत गिरप्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
राजेश कुमार मरकाम पिता स्व० विश्राम मरकाम उम्र 51 वर्ष निवासी – ग्राम घटियाकला , थाना – बेरला , जिला – बेमेतरा , हाल मुकाम 200 यूनिट क्वाटर नबंर 27(सी) टाउनशीप , थाना – नंदनी , जिला – दुर्ग छग और टोमेश पाटिल पिता चंद्रसेन पाटिल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम – कोकडी , हाल मुकाम 200 यूनिट क्वाटर नबंर 27(सी) टाउनशीप , थाना – नंदनी , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।