आगर मालवा में तेज बारिश: भीग गया रावण, दशहरे का मजा पड़ा फीका

[ad_1]
आगर मालवाएक घंटा पहले
आगर मालवा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी देशभर में विजयदशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी जगह अलग-अलग साइज के रावण बनाए गए हैं।
आगर मालवा जिला मुख्यालय पर भी 51 फीट का रावण दहन करने के लिए तैयार खड़ा था, इसी बीच मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसके बाद नगर पालिका के कर्मचारी आनन-फानन में रावण को गलने से बचाने की जुगाड़ में जुट गए।
और कर्मचारियों ने जैसे तैसे 51 फीट के रावण के कुछ भाग को फटी कटी पॉलीथिन से ढक तो दिया, लेकिन कागज से बना यह रावण गिला होने के बाद अब जलेगा या नहीं यह देखने की बात है।
वहीं अगर बारिश का दौर युही चलता रहा तो नगर वासियों की उम्मीदों पर भी पानी फिर सकता है। गौरतलब है की सूर्यास्त के पूर्व रावण दहन की परंपरा है और यहां भी इस परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा।
Source link