प्राणघातक हमला करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – म्यूजिक सिस्टम का आवाज नही बढ़ाने पर होटल मैनेजर के सिर पर बियर की बॉटल मारकर प्राणघातक हमला करने के आरोपी को थाना वैशाली नगर पुलिस चंद घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 16 अगस्त को थाना वैशाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सद्भावना चौक , चिल्ली पेपर बार के पास होटल सेंटर प्वाईंट में मारपीट हो रही है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम तत्काल होटल चिल्ली पेपर बार के पास होटल सेंटर प्वाईंट पहुॅची , जहॉं चिल्ली पेपर बार के पास होटल सेंटर प्वाईंट के मैनेजर नंदन सिंह को आरोपी विशु साहू द्वारा बियर के बॉटल से जान से मारने की नियत से सिर पर मारकर गभीर चोट पहुॅचाने पर मौके पर 0/2025 धारा 296, 115(2) , 351(3) , 109 बीएनएस का अपराध घटित होने पर देहाती नालसी लिया गया। इसके बाद थाना वापस आकर असल अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी विशु साहू को तत्काल पकड़कर थाना वैशाली नगर लाकर अपराध के संबंध में मेमोरण्डम कथन लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें अपने अपने मेमोरण्डम कथन में उन्होंने बताया कि होटल चिल्ली पेपर बार में वह अपने दोस्तो के साथ शराब पीने व खाना खाने गये था। जहॉं पर बार कर्मचारी से म्युजिक के साउण्ड को बढ़ाने दो से तीन बार बोलने पर भी बार कर्मचारी द्वारा साउण्ड को नही बढ़ाते हुये होटल के मैनेजर नंदन सिंह के पास जाकर म्युजिक बढ़ाने की बात को बता रहा थी। आरेापी विशु साहू द्वारा होटल के मैनेजर नंदन सिंह के सिर पर बियर की बॉटल से प्राणघातक हमला करना बताते हुये अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी विशु साहू को वैशाली नगर थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी – विशु साहू निवासी कृष्णा नगर गणेश चौक सुपेला (भिलाई) , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।