आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम: रीवा में सेल्फी लेते समय डूबे युवक का 26 घंटे बाद नहर से लाश बरामद, रेस्क्यू में देरी, विधायक मुर्दाबाद के लगाए नारे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Rewa: Dead Body Of The Drowned Youth Was Recovered From The Canal After 26 Hours While Taking A Selfie
रीवा6 घंटे पहले
मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर सड़क पर बैठे परिजन
रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत मंटेना नहर में सेल्फी लेते समय डूबे युवक की 26 घंटे बाद लाश बरामद हो गई है। बुधवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी होने पर परिजन आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते डभौरा और क्योंटी रोड में चक्काजाम कर दिया। इधर जाम की सूचना पर स्थानीय भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह समझाइश देने पहुंचे तो विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जिससे लायन आर्डर की स्थित बन गई।
ऐसे में सिरमौर एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीओपी नवीन तिवारी, थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल, बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा और सेमरिया थाना प्रभारी अभिषेक खरे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है। हालांकि बुधवार की शाम 4 बजे तक एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद नहर से युवक की लाश निकाल ली है। पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर लाश को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया है।

जीवित अवस्था में मृतक युवक
ये है मामला
सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि दीपू गुप्ता पुत्र रज्जू 22 वर्ष निवासी सिरमौर नगर परिषद मंगलवार की दोपहर 2 बजे दोस्तों के साथ टीएचपी जंगल के किनारे नहर घूमने गया। वहां सेल्फी लेते समय गहरे पानी में समा गया। हादसा देख साथियों ने परिजनों के साथ पुलिस को सूचित किया। तुरंत थाने का बल मौके पर पहुंचा। साथ ही रेस्क्यू कार्य शुरू कराया गया है। पर नहर की गहराई ज्यादा होने के कारण सफलता नहीं मिली है।

परिजनों का समझाइश देते अधिकारी
नहर का रोका पानी, तब मिली सफलता
एसडीओपी ने कहा कि नहर में पानी ज्यादा था। ऐसे में टोंस जल विद्युत परियोजना, बाण सागर के अधिकारियों व टीएचपी के जिम्मेदारों से लेकर मंटेना नहर के अफसरों से बात कर पानी बंद कराया है। बुधवार की शाम तक नहर का पानी कम हुआ। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को लाश नहर के कुंड के पास दिखी है। जिसको बरामद कर परिजनों से शिनाख्त कराई है। फिलहाल लाश का पीएम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है।
रीवा में जानलेवा बनी सेल्फी:दोस्तों के साथ नहर घूमने गया युवक सेल्फी लेते समय फिसलकर कुंड में गिरा
Source link